Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

युवाओं को रोजगार प्रदान करना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता :पीएम मोदी

93
Tour And Travels

नई दिल्ली,30दिसंबर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि युवाओं को रोजगार प्रदान करना उनकी सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। एक न्‍यूज मैगजीन को साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि बुनियादी ढांचे में निवेश का रोजगार पर गुणक प्रभाव पडता है। इसलिए सरकार ने पूंजी निवेश परिव्यय में निरंतर वृद्धि की है।  मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचा निर्माण में अभूतपूर्व गति से वृद्धि हुई है और सभी क्षेत्र अब पिछले दस वर्षों की तुलना में अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि अनेक वैश्विक समस्याओं और संकटों के बावजूद भारत ने मुद्रास्फीति नियंत्रण में रखने पर उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया है।

धारा 370 के बारे में  मोदी ने कहा है कि अस्थायी प्रावधान हमेशा के लिए खत्म हो गया है और पहली दफा जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख के लोग अपना भविष्य स्वयं निर्धारित करने की स्थिति में हैं।

 मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों का स्वाभाविक विकल्प बनने जा रही है, और नागरिकों में इस बात पर आम सहमति है कि देश को गठबंधन सरकार की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इस आलोचना का खंडन किया कि भारतीय जनता पार्टी हिन्दी भाषी क्षेत्र की पार्टी है। मोदी ने कहा कि हर चुनाव के बाद पार्टी ने इन आलोचनाओं का जवाब दिया है।