
नई दिल्ली, 30दिसंबर। सरकार ने कनाडा में सक्रिय माफिया लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि लखबीर खालिस्तानी गुट बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और वह वर्ष 2021 में चंडीगढ़ के पास मोहाली में, पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना में शामिल था।
मंत्रालय ने कहा है कि सरगना लखबीर और उसके गुर्गे पंजाब में शांति और कानून-व्यवस्था खराब करने की साजिश रचते रहे हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में हत्याएं, जबरन वसूली और राष्ट्रविरोधी कार्यों में लिप्त रहे हैं।