शिमला, 30 दिसंबर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दो दिनों के हिमाचल प्रवास पर हैं। 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को अनुराग ठाकुर हिमाचल में हैं। प्रवास के पहले दिन यानी 28 दिसंबर को श्री अनुराग ठाकुर बड़सर विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सर्वप्रथम होटल के स्टार में सेक्टर प्रभारीयों संग बैठक की। इसके पश्चात ग्राम पंचायत सोहारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए और शाम में हरसौर के होटल पुष्पम में सेक्टर प्रभारियों से मिले।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करते हुए अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले स्थित पौंग डैम के आस पास प्रस्तावित इको सेंसेटिव जोन और उससे उत्पन्न होने वाली स्थानीय चिंताओं पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी के साथ परिचर्चा की जानकारी देते हुए बताया, “मैंने माननीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से मिलकर पौंग डैम के आस पास के इलाकों में इकोसेंसेटिव जोन के प्रस्ताव और उससे जुड़े स्थानीय मुद्दों को उनके समक्ष प्रमुखता से रखा था। हमारे आग्रह पर और स्थानीय लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण मंत्री जी ने इस मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात की और इसके साथ हीं फिलहाल पौंग डैम के आसपास के इलाकों को इको सेंसेटिव जोन बनाने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है।”
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण पर हो रही राजनीति को
बेफिजूल बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “आज कोई निमंत्रण स्वीकार कर रहा है, कोई अस्वीकार कर रहा है और कोई बोल रहा है कि नियंत्रण ही नहीं मिला। निमंत्रण देने का कार्य जिसे कमेटी का है वह उसे कर रहे हैं। लेकिन ऐसे लोग जो कभी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, उन्हें काल्पनिक बताते थे, राम मंदिर का विरोध करते थे और कटाक्ष करते हुए मंदिर निर्माण की तारीख पूछा करते थे, वे आज निमंत्रण को लेकर राजनीति कर रहे हैं।”
अनुराग ठाकुर ने आगे हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को वादाखिलाफी करने वाला बताते हुए कहा, “इन्होंने 2 महीने के अंदर नौकरियों का वादा किया था। आज 1 वर्ष 2 महीने होने को हैं पर नौकरियों का कोई अता पता नहीं। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी जी ने 1 वर्ष में 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था और आज 8 लाख से ज्यादा नौकरियां दी जा चुकी हैं। इसके अलावा गैर सरकारी क्षेत्र में भी करोड़ों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिए गए हैं। 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुद्रा लोन दिए गए हैं।”
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, “इन्होंने सरकार में आते ही लोगों को राहत देने की बात की थी परंतु जैसे ही सरकार में आए वैसे ही एक नहीं बल्कि दो बार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाया। जब पूरे प्रदेश में भयंकर बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त था तब यह पेट्रोल के दाम बढ़ाने में लगे थे। ये लोग रेता बजरी के क्रशर बंद कर रहे थे। आज भी हिमाचल के बाजार में दाम काफी बड़े हुए हैं। जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब डबल इंजन की सरकार के माध्यम से दो बार दाम कम किए गए थे। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ डाला है।”
अनुराग ठाकुर ने 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव को खास बताते हुए कहा, “यह चुनाव बेहद खास हैं क्योंकि पूरे विश्व की नजर भारत पर टिकी है। आज दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का बेहद बड़ा योगदान है, भारत के नेतृत्व से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। 2014 के चुनाव में 30 वर्षों के पश्चात किसी सरकार को पूर्ण बहुमत मिला। 2019 में उससे भी ज्यादा सीटें आईं और अब 2024 में भारतीय जनता पार्टी और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।”
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों से संवाद करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की अंतिम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है। इसमें मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के सभी पंचायत और नगर निकायों में जाएगी। ये मोदी की गारंटी की गाड़ी विकास का सशक्त हस्ताक्षर है”
ठाकुर ने आगे कहा, “हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जबरदस्त जीत हासिल की है। इसमें प्र
धानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की संगठनात्मक शक्ति के साथ-साथ हिमाचल ने भी अपनी भूमिका निभाई है। हिमाचल की जनता ने यहां के राज्य सरकार की नाकामी और कांग्रेस की फेल गारंटीयों को पूरे देश में पहुंचाया है। आज देश हीं नहीं बल्कि विदेशों में भी स्पष्ट है कि अगर गारंटी चलती है तो सिर्फ मोदी की।”