Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्‍थानिक खुफिया जानकारी जुटाने के लिए देश का अगले पाँच वर्ष में 50 उपग्रह भेजने का लक्ष्‍य:इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ

131
Tour And Travels

नई दिल्ली, 29दिसंबर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- सरो अगले पांच वर्ष में महत्वपूर्ण स्थानिक खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए पचास उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-बॉम्‍बे द्वारा आयोजित वार्षिक टेक-फेस्‍ट में इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि विभिन्‍न कक्षाओं में उपग्रहों के कई स्‍तर स्‍थापित किये जायेंगे, जो हजारों किलोमीटर के दायरे से विभिन्‍न गतिविधियों का पता लगाने में सक्षम होंगे।

सोमनाथ ने कहा कि भारत को एक मज़बूत राष्‍ट्र बनाने की परिकल्‍पना पूरी करने में उपग्रहों का वर्तमान बेड़ा पर्याप्‍त नहीं है और इसमें दस गुना बढ़ोत्तरी करनी होगी। उन्‍होंने कहा कि विभिन्‍न बदलावों का पता लगाने में उपग्रहों की क्षमता में भी सुधार करना महत्‍वपूर्ण कदम होगा, जिससे आवश्‍यक जानकारी जुटाई जा सके।