Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

वीर बाल दिवस कार्यक्रम में सामिल हेए पीएम नरेन्द्र मोदी

606
Tour And Travels

नई दिल्ली, 27दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि वीर बाल दिवस मनाने के साथ ही देश की आजादी के अमृत काल में नये अध्‍याय का आरम्‍भ हुआ। नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि ऐसे समय में जब विश्‍व विभिन्‍न चुनौतियों से जूझ रहा है तब भारत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्‍होंने कहा कि अर्थशास्‍त्र हो, विज्ञान, शोध, खेल या नीतिगत मामले – हर मोर्चे पर भारत नई बुलंदियां हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि यह भारत का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार वीर बाल दिवस पिछले वर्ष 26 दिसम्‍बर को मनाया गया था। उन्‍होंने यह भी कहा कि वीर बाल दिवस देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के जज्‍बे का प्रतीक है। वीर बाल दिवस श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की याद में मनाया जाता है। गुरू गोबिन्‍द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पिछले वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्‍येक वर्ष 26 दिसम्‍बर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।

इस अवसर पर सरकार देश भर में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिनमें नागरिकों विशेष रूप से युवाओं और बच्‍चों को साहिबजादाओं के अदम्‍य साहस की कहानी के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर देश भर के स्‍कूलों और बच्‍चों की देखभाल वाली संस्‍थाओं में साहिबजादाओं के जीवन और उनके त्‍याग के बारे में डिजीटल प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अतरिक्‍त प्रश्‍नोत्‍तरी जैसी विभिन्‍न ऑनलाईन प्रतियोगिताएं भी माय भारत और माय गॉव पोर्टलों के माध्‍यम से आयोजित की जा रही है जिनमें लोग भाग ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज पूरे विश्‍व में भारत की पहचान ऐसे देश के रूप में बनी है जहां अवसर ही अवसर है। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत अर्थव्‍यवस्‍था, विज्ञान, शोध, खेल और कूटनीति की वैश्‍विक समस्‍याओं को सुलझाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री मोदी ने लालकिले से किए गए अपने उस आह्वान को भी दोहराया – यही समय है सही समय है। प्रधानमंत्री ने युवाओं को अपने स्‍वास्‍थ्‍य को शीर्ष प्राथमिकता देने की सलाह दी क्‍योंकि यह जीवन में इच्छित परिणामों को हासिल करने के लिए अत्‍यंत आवश्‍यक है।