Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बजंरग पूनिया के बाद विनेश फोगाट भी प्रधानमंत्री को लौटाएंगी अपने पदक

58
Tour And Travels

नई दिल्ली, 27दिसंबर। भारतीय कुश्ती संघ  के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सामने आए पहलवानों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. बृजभूषण सिंह को पद से हटाने के बाद कुश्ती संघ के नए चुनाव कराए गए थे, जिसमें बृजभूषण के ही करीबी संजय सिंह चुनाव जीतने के बाद धरने पर बैठ चुके पहलवान एक बार फिर नाराज हैं. अब महिला कुश्ती की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खुला पत्र लिखकर सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन अवॉर्ड वापस लौटाने की बात कही है. इससे पहले बजरंग पूनिया ने भी अपने अवॉर्ड पीएम को लौटाए थे, जबकि साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था.

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री के नाम एक खुला पत्र लिखकर कहा, ‘मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूं. इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद.’