Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मणिपुर राज्यपाल- राज्यपाल अनुसुइया उइके

177
Tour And Travels

इंफाल, 22दिसंबर। राजभवन में मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से जनता दल (यूनाइटेड) मणिपुर के अध्यक्ष केएस बीरेन सिंह एवं अन्य सदस्यों ने मुलाकात की और कलाकारों, अभिनेताओं, तकनीशियनों को सहायता देने का अनुरोध किया। उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि राज्य में संकट के कारण कलाकार समुदाय प्रभावित हुआ है और इसलिए सरकार को उनका आर्थिक सहयोग करना चाहिए।

मणिपुर के यात्रियों को वित्तीय सहायता (रियायती हवाई किराया) के माध्यम से राहत दी जानी चाहिए। टीम ने रोजगार के अवसरों की अनुपलब्धता और श्रमिक वर्ग के सामने आने वाली कठिनाइयों का मुद्दा भी उठाया और राज्यपाल से राज्य में कुशल और अकुशल श्रमिकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया।
राज्यपाल ने कलाकार समुदाय को हो रही कठिनाइयों को समझते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह सरकार से कलाकार समुदाय और श्रमिक वर्ग को सहायता देने के लिए योजनाएं बनाने के लिए कहेंगी

राज्यपाल अनुसुईया उइके से प्रदेश के शिक्षा मंत्री ठा.बसंत कुमार सिंह के साथ माओलकेकी फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी डॉ. गुरुमायूम शचीदयाल शर्मा ने राज्यपाल से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री जी ने अपने विभाग की प्रगति, छात्रों की शिक्षा व्यवस्था और परीक्षाओं की तैयार के संबंध में जानकारी दी।

डॉ.शची ने राज्य में कृषि और बागवानी को प्रोत्साहित करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने के लिए फाउंडेशन द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, कृषि-उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं और जिरीबाम और फेरज़ॉल को छोड़कर 14 जिलों के युवाओं ने भाग लिया।