Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कोरोना मामलों में एक बार फिर तेजी, चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, पॉजिटिव होने पर 7 दिन का आइसोलेशन

125
Tour And Travels

नई दिल्ली, 21दिसंबर। देश में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से बढ़ते दिख रहे हैं. इसे कोरोना के नए वेरिएंट के रूप में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड-19 के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं/ देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2669 है. जिसमें 358 नए केस हैं. कुल केस में से 300 केस केरल में, 13 कर्नाटक में 12 तमिलनाडु में और 11 गुजरात में, तीन केरल, दो कर्नाटक, और एक पंजाब में मिला. इन मामलों को लेकर किस राज्य में क्या अपडेट हैं, कहां के प्रशासन ने बचाव के तौर पर क्या फैसला लिया है, स्टेट वाइस सभी अपडेट्स यहां देखें.

गोवा
गोवा में कोरोना वायरस के 19 मामले हैं, लेकिन कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को कहा कि राज्य में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, लेकिन उनमें इस बीमारी के मामूली लक्षण हैं, जिसके चलते उन्हें घर में अलग रखा गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के नए उपस्वरूप के मामले सामने आने को लेकर उपजी चिंता के बीच उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के ताजा प्रकोप से निपटने के लिए कमर कस ली है.

ओडिशा-
देश के विभिन्न भागों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में बीते सप्ताह कोविड का कोई मामला साने नहीं आया. अधिकारियों ने बताया कि सरकार सतर्क है और निगरानी तंत्र को सुदृढ़ बना रही है.

केरल, कर्नाटक
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुझारी ने कहा, “केरल, गोवा और कर्नाटक में कोविड-19 के नए स्वरूप के कुछ मामले सामने आए हैं. हालांकि नया स्वरूप खतरनाक नहीं है. केंद्र ने सतर्क रहने, जांच तेज करने और निगरानी मजबूत बनाने के लिए कहा है.” बैठक में मौजूद रहे निदेशक (चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण) सचिदानंद मोहंती ने कहा कि 3,000 से अधिक नमूनों के परीक्षण के बाद भी पिछले सात दिनों में कोविड का कोई मामला सामने नहीं आया.

गुजरात-
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को लोगों को सतर्क रहने और न घबराने की सलाह दी और कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 13 है. 13 में से कोई भी रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं है. पटेल ने कहा, “कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इस स्वरूप से संक्रमित मरीजों में इसकी गंभीरता कम पाई गयी है. इसलिए लोगों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि सतर्क रहना चाहिए.

चंडीगढ़
चंडीगढ़ प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने का निर्देश जारी कर दिया है. ऐसे इलाकों में जाने से बचने की हिदायत भी दी है.

दिल्ली
कोरोना वायरस के नए sub-form जेएन 1 को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह सतर्क है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार जीनोम अनुक्रमण की निगरानी बढ़ाएगी. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर से लैस बिस्तरों और अन्य आवश्यकताओं की फिर से समीक्षा की जा रही है.

राजस्थान-
देश में कई जगह कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में चिकित्सा विभाग को सतर्कता बरतने और एहतियातन आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, जैसलमेर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं.इसलिए दोनों रोगियों को घर में पृथक रहने की सलाह दी गई है.

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही कोरोना वायरस के नए सामने आ रहे स्वरूप को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की. उन्होंने राज्यों से कोविड-19 के नए मामलों, लक्षणों और उनकी गंभीरता पर निगाह रखने का अनुरोध किया ताकि उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की योजना बनाई जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र की ओर से राज्यों को हर प्रकार का सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया.