Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बाल-बाल बचे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार

209
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20दिसंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक हादसे के शिकार में बाल-बाल बच गए. भजनलाल की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी।
हालांकि, हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले के पूछंरी में घुसते ही मुख्यमंत्री शर्मा की गाड़ी एक नाली में घुस गई। गाड़ी का एक पहिया अचानक से नाली में चला गया। गनीमत यह रही कि किसी को भी चोट नहीं आई।

मुख्यमंत्री शर्मा के साथ मौजूद भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह ने बताया कि सड़क काफी छोटी थी। नाली भी नई बनी थी, इस कारण मुख्यमंत्री की गाड़ी का एक पहिया उसमे चला गया। उन्होंने कहा कि यह एक हादसा था, किसी को भी चोट नहीं लगी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी के हादसे का शिकार होने के बाद उन्होंने दूसरी कार में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद उन्होंने पूंछरी का लौठा मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे।

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गिरिराज जी गए थे। जहां से वे अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इसके बार शर्मा ने अपने घर जाकर माता-पिता से आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने घर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। शपथ के बाद सीएम शर्मा पहली अपने घर आए थे।