Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बीएसएफ पर हमला करने वाले आतंकियों की संपत्तियों की कुर्की: NIA

75
Tour And Travels
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बीएसएफ के काफिले पर 2015 में हुए आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो अभियुक्तों की संपत्तियों को कुर्क कर लिया।
5 अगस्त 2015 को सुबह लगभग 7 बजे  श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के नरसू गांव में नरसू नाले के पास हुए हमले में बीएसएफ के दो जवान मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान नावेद के रूप में हुई है।
एनआईए ने बाद में इस मामले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फैयाज अहमद इटू उर्फ ​​फैयाज खार और खुर्शीद अहमद भट उर्फ ​​खुर्शीद आलम भट उर्फ ​​सूर्या को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत में मुकदमा चल रहा है। इन दोनों आरोपियों की चार अचल संपत्तियाँ कुर्क की गई है।
एनआईए ने कुलगाम जिले की तहसील कैमोह के खुडवानी गांव में फैयाज़ अहमद इटू के एक मंजिला घर और अंवतीपुरा, जिला पुलवामा के चेर्सू और सेल गांव में खुर्शीद अहमद भट के दो भूखंडों और दो मंजिला  घर की कुर्की की है।