Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पश्चिम बंगाल में आईआईटी खडगपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

77
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18दिसंबर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सोमवार से पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और राजस्थान की छह दिन की यात्रा पर जाएंगी। राष्ट्रपति आज पश्चिम बंगाल में आईआईटी खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। बाद में वे तेलंगाना के सिकंदराबाद में राष्‍ट्रपति निलयम जाएंगी।

राष्ट्रपति मंगलवार को हैदराबाद पब्लिक स्‍कूल सोसायटी के शताब्‍दी समारोह में शामिल होंगी। वे दक्षिण भारत के वार्षिक प्रवास के तहत हैदराबाद की यात्रा पर होंगी। वे बुधवार को तेलंगाना के यदादरी भुवनगिरी जिले के पोचमपल्‍ली में हथकरघा और बुनाई इकाई के साथ-साथ मंडप का भी अवलोकन करेंगी। इसका आयोजन वस्त्र मंत्रालय ने किया है। वे इस अवसर पर बुनकरों से बातचीत भी करेंगी।

राष्ट्रपति शाम को सिकंदराबाद में एमएनआर एजुकेशनल ट्रस्ट के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी। वे बृहस्‍पतिवार को राष्‍ट्रपति निलयम में विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। वे शुक्रवार को राष्‍ट्रपति निलयम में स्वागत भोज का आयोजन करेंगी। इसमें राज्य की प्रमुख हस्तियां, प्रबुद्ध नागरिक और शिक्षाविद शामिल होंगे। राष्ट्रपति शनिवार को राजस्थान के पोखरन में फायरिंग अभ्‍यास देखेंगी।