Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

तमिलनाडु के कई हिस्सों में अगले सात दिनों के लिए बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी

112
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18दिसंबर। तमिलनाडु के कई हिस्‍सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां अगले सात दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु के विरूधुनगर, मदुरै और थेनी जिलों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। थुटुकुडी, डिन्‍डीगुल, कन्‍याकुमारी, कोयम्‍बटूर,‍ तिरूपुर और शिवगंगा जिलों में अगले 24 घंटों में मध्‍यम बारिश होगी। रामनाथपुरम, तिरूचिरापल्‍ली और सात अन्‍य जिलों में हल्‍की से मघ्‍यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया गया है। लगातार बारिश के कारण राज्‍य सरकार ने तिरूनेलवेली, थिटुकुडी, कन्‍याकुमारी और तेनकासी के सभी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्‍थानों में अवकाश की घोषणा कर दी है। अगली घोषणा तक विश्‍वविद्यालय की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई हैं। लगातार बारिश के कारण जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। पापनासम सर्वलार बांध भर चुका है। तमिराभरणी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जल निकाय तेजी से भरने के कारण अत्‍यधिक पानी को छोड दिया गया है जिससे अचानक बाढ की स्थिति पैदा हो गई है। राज्‍य सरकार ने निचले स्‍थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर जाने की सलाह दी है। जिला प्रशासनों को स्थिति से निपटने के लिए तत्‍काल नैदानिक उपाय करने को कहा गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है।