Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भाजपा के मोहन यादव आज भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और विष्णु देव साय रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

65
Tour And Travels

नई दिल्ली, 13दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मोहन यादव को आज भोपाल में मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी जायेगी। आकाशवाणी संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11.30 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है।

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अन्य पार्टी पदाधिकारी तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे भोपाल आयेंगे। प्रधानमंत्री करीब दो घंटे भोपाल में रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने के बाद मनोनीत उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता विष्‍णु देव साय को आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍यपाल बिस्‍वभूषण हरिचंदन मंत्रीपरिषद के सदस्‍यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आज दोपहर आयोजित होने वाले नव-नियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा सहित अनेक राज्यों के मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

समारोह स्थल पर पचास हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी एल.ई.डी. स्क्रीन लगाकर समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।