Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

वीर नारी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के देशव्यापी मेगा साइक्लोथॉन को दिखाई हरी झंडी

121
Tour And Travels

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। शौर्य चक्र प्राप्तकर्ता दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद की पत्नी वीर नारी प्रियंका नायर ने कन्याकुमारी से एक मेगा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई। 75वें एनसीसी स्थापना दिवस के उत्सव को मनाने के लिए पूरे देश को कवर करने वाली बालिका कैडेट साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया है।

इस साइक्लोथॉन को दो अलग-अलग बिंदुओं पर शुरू किया गया है। इनमें एक तो पश्चिमी तट के साथ कन्याकुमारी से, और दूसरा बाद में पूर्वी भारत के प्रमुख बिंदु गुवाहाटी से। इन दोनों का समापन नई दिल्ली में होगा। ये बालिका कैडेट असाधारण रूप से प्रशिक्षित हैं, जो ‘नारी शक्ति’ का प्रतीक हैं। बालिकाओं ने लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए इस चुनौतीपूर्ण मार्ग को तय किया है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य रैलियों, बैनरों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से देश के नागरिकों को महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है। यह आयोजन सभी एनसीसी कैडेटों के बीच साहस की भावना को प्रज्वलित करने, युवाओं के बीच समर्पण एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्र की समृद्धि में योगदान देने का प्रयास करता है।