Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

विधानसभा चुनाव जीतकर आए बीजेपी सांसदों को 30 दिन में सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

55
Tour And Travels

नई दिल्ली, 8दिसंबर। राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में इलेक्शन जीतकर विधानसभा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों ने सांसदी के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लोकसभा आवास समिति ने विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी बीजेपी सांसदों 30 दिन में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया है.

आपको बता दें कि बीजेपी ने तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान 21 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था जिसमें से जिसमें से 12 सांसद विधायकी का चुनाव जीतने में सफल रहे थे.

30 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस
लोकसभा की आवास समिति ने नियमों के मुताबिक इन्हें 30 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया है. तीनों पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संसद सदस्यता से इस्तीफा देने वाले राव उदय प्रताप, राकेश सिंह, रीति पाठक, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, महंत बालकनाथ, अरुण साव और गोमती साय को भी सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है.