Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ओडिशा में राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस (20835) ट्रेन पर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा

55
Tour And Travels

नई दिल्ली, 27नवंबर। ओडिशा में राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस (20835) ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव से ट्रेन का शीशा भी टूट गया. खिड़की का शीशा ओडिशा के ढेंकनाल-अंगुल रेलवे खंड पर मेरामंडली और बुधपांक के बीच पथराव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना ऑन-ड्यूटी आरपीएफ एस्कॉर्टिंग स्टाफ ने दी. सूचना के बाद, ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन (ईसीओआर) की सुरक्षा शाखा ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सतर्क कर दिया. कटक से आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मौके पर पहुंचे.

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे ने एक बयान में कहा कि ईसीओआर की दोनों सुरक्षा शाखाएं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों का पता लगाने का काम कर रही हैं. यह पहली बार नहीं है कि देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है. ऐसी ही घटनाएं देश के अन्य हिस्सों में भी हुईं. हालांकि, अभी तक किसी भी घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

भारतीय रेलवे विशेष रूप से ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) जनता को विशेष रूप से रेल लाइनों के आसपास रहने वाले लोगों को ट्रेनों पर पत्थर न फेंकने के लिए शिक्षित करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है जो यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.