Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हमास ने इजरायल के सामने रखी ये नई शर्त, क्या झुकेंगे PM नेतन्याहू?

162
Tour And Travels

नई दिल्ली, 27नवंबर। इजरायली बंधकों के तीसरे जत्थे को रिहा करने के बाद हमास का बयान सामने आया है. हमास ने कहा है कि वह इजरायल के साथ चल रहे चार दिवसीय संघर्ष विराम को आगे बढ़ाना चाहता है. रविवार रात आतंकवादी समूह हमास ने कहा कि वह मानवीय युद्धविराम समझौते में निर्धारित कारावास से रिहा किए गए लोगों की संख्या बढ़ाने के गंभीर प्रयासों के माध्यम से, चार दिन की अवधि समाप्त होने के बाद युद्धविराम का विस्तार करना चाहता है.

इजरायल सरकार के सूत्रों ने मीडिया एजेंसी आईएएनएस को बताया कि अगर हमास की कैद से और बंधकों को रिहा किया जाता है, तो सरकार संघर्ष विराम को और बढ़ाने पर विचार करेगी. कतर ने कहा कि वह भी संघर्ष विराम को बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है, जिसमें प्रत्येक 10 बंधकों के लिए एक अतिरिक्त दिन के विस्तार का प्रावधान शामिल है.

दो से चार दिनों तक बढ़ सकता युद्धविराम
कतर में हो रही बातचीत से परिचित एक वरिष्ठ फिलिस्तीनी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हमास ने मध्यस्थों को सूचित किया है, कि वह विराम को दो से चार दिनों तक बढ़ाने के लिए तैयार है. इस विस्तार से 20 से 40 अतिरिक्त इजरायली कैदियों की रिहाई हो सकती है. बता दें वर्तमान विराम की शर्तों के तहत, 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में चार दिनों में कुल 50 इजरायली बंधकों को मुक्त किया जाएगा.बड़ी संख्या में गाजा पहुंच रहे ट्रक
25 नवंबर को, रिहाई का दूसरा बैच कई घंटों की देरी के बाद लागू किया गया था. क्योंकि हमास ने इजरायल पर गाजा के उत्तर में राहत ट्रकों के प्रवेश के संबंध में संघर्ष विराम के तहत सहमति का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया था. लेकिन संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने कहा कि राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी में ट्रकों का नियमित प्रवाह होता है और युद्धविराम अवधि के दौरान अधिक ट्रकों के गाजा पहुंचने की संभावना है.