Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

निर्दोषों, खासकर बच्चों और महिलाओं की हत्याएं स्वीकार्य नहीं हैं- पीएम मोदी

237
Tour And Travels

नई दिल्ली, 23नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर साफ कहा है कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निर्दोषों, खासकर बच्चों और महिलाओं की हत्याएं स्वीकार्य नहीं हैं.

पीएम मोदी ने इजराइल-हमास संघर्ष के संदर्भ में वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी समापन टिप्पणी में ये टिप्पणियां कीं और कहा कि अन्य नेताओं के विचार सुनने के बाद उनका मानना है कि इस सहित कई बिंदुओं पर सहमति है. पीएम मोदी ने 7 अहम बातें कहीं हैं.
मोदी ने बुधवार को साफ कहा है कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निर्दोषों, खासकर बच्चों और महिलाओं की हत्याएं स्वीकार्य नहीं हैं. मोदी ने कहा, हमारा एक साथ आना दिखाता है कि हम सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और उनके समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं. हमारा मानना है कि आतंकवाद हमारे लिए अस्वीकार्य है.

पीएम मोदी पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की बहाली का आह्वान करते हुए कहा, “हम सभी आतंकवाद और हिंसा की निंदा करते हैं. जी20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन के अपने शुरुआती संबोधन में मोदी ने कहा कि आतंकवाद हर किसी के लिए अस्वीकार्य है और नागरिकों की मौत चाहे कहीं भी हो, निंदनीय है. पीएम मोदी ने नागरिकों की मौत, चाहे वह कहीं भी हो, निंदनीय है.

जी20 हर संभव मदद देने के लिए तैयार है, उन्होंने विश्वास जताया कि वैश्विक संस्था वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना के साथ एकजुट होकर काम करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि मानवीय सहायता समय पर और निरंतर तरीके से पहुंचे.