Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली में वायु प्रदूषण से घुटने लगा दम! 373 पर AQI, कई जगहों पर 400 के पार

109
Tour And Travels

नई दिल्ली, 23नवंबर। दिल्ली में प्रदूषण घटने का नाम नहीं ले रहा है. अब भी दिल्ली के आसमान में काले धुएं की चादर पसरी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कुछ क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. गुरुवार (23 नवंबर) को राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई 373 दर्ज किया गया.

0-50 के AQI को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब, 401-500 को गंभीर और 450 से ऊपर को गंभीर प्लस माना जाता है. बीते दिन यानी 22 नवंबर को AQI 348 पर दर्ज किया गया था, जो सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

दिल्ली सरकार ने शनिवार (18 नवंबर) को दिल्ली-एनसीआर में हवा की अनुकूल गति के कारण वायु गुणवत्ता में हुए सुधार के बाद क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया था. एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आपातकालीन कदमों को रद्द करने का आदेश दिया जिनके तहत केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस (भारत स्टेज)-छह वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होती है.