Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

संजय सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती! सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

65
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20नवंबर। आप सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया. संजय सिंह ने शराब घोटाला केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अगली सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी को चुनौती देने की बजाय निचली अदालत में ज़मानत का आवेदन देना बेहतर होता. इससे पहले 20 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय सिंह की याचिका ठुकरा दी थी.

आप नेता को झटका देदिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह नेता हो या फिर आम नागरिक. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक है. जांच के प्रारंभिक स्तर पर अभी मामले में हस्तक्षेप की जररूत नहीं है.‌ इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

ईडी का धन शोधन मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है. सीबीआई और ईडी के अनुसार, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया.

दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत में इसे रद्द कर दिया.