Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छठ पर बिहार में बड़ा हादसा, बेतिया में घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट, 10 लोग झुलसे

159
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20नवंबर। बिहार के बेतिया से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहा छठ घाट पर गुब्बारे में गैस भरने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसमें 10 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, पांच लोग खतरे से बाहर हैं, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना पश्चिम चंपारण जिले के पकड़िया छठ घाट पर सोमवार सुबह हुई. बताया जा रहा है कि गुब्बारा फुलाने के दौरान ये हादसा हुआ है, इसमें आसपास के 10 लोग घायल हुए हैं. सात घायलों का चनपटिया पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं बाकी बचे घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुए लोगों की पहचान चनपटिया प्रखंड के रहने वाले प्रशांत कुमार शर्मा (17 वर्ष), विशाल कुमार (8 वर्ष), रौशन कुमार (14 वर्ष), सूरज कुमार (30 वर्ष), अंकित कुमार (7 वर्ष), पप्पू कुमार (13 वर्ष), पल्लवी कुमारी (15 वर्ष), किरण कुमारी (14 वर्ष), और विशाल कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है.