Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सीएम गहलोत पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- डूब मरो कांग्रेस के लोगों, महिलाओं के विश्वास को चकनाचूर कर दिया’,

123
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18नवंबर। राजस्थान के भरतपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है.दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ…कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है और इसलिए राजस्थान कह रहा है. जादूगर जी कोनी मिले वोट जी. भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भाजपा का संकल्प है राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे, भाजपा का संकल्प है राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे, भाजपा का संकल्प है महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे…राजस्थान बीजेपी ने जो वादे किए हैं, इन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे.

सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ भी अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है. अभी हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला, उनका नाम है हीरालाल सामरिया. ये आपके यहीं डीग गांव के रहने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस को एक प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई. कांग्रेस एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती.
ये वही कांग्रेस है जिसने रामनाथ कोविंद जी का विरोध किया था, जिसने बाबा साहब अम्बेडकर को हमेशा अपमानित किया.

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सोच कितनी गिरी हुई है, ये कांग्रेस के एक मंत्री के बयान से भी पता चलता है. महिला अत्याचार पर मंत्री ने कहा कि ये इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान मर्दों के प्रदेश है. डूब मरो कांग्रेस के लोगों, क्या भाषा बोलते हो आप. कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है. जो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं. क्या वो महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है? क्या ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है?