Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी को दिल्ली पुलिस का नोटिस, जाने कैसे हुआ 81 करोड़ का फ्रॉड

95
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18नवंबर। भारतपे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब ‘इस फिनटेक यूनीकॉर्न’ में कथित रूप से 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार (17 नवंबर ) को यह जानकारी दी है.

न्यूज एजेंसी से पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दंपति को भारतपे की ओर से की गई शिकायत पर जारी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया है. दोनों को 21 नवंबर को ईओडब्ल्यू के मंदिर मार्ग दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है. दोनों से एक साथ पूछताछ होगी.

इधर दिल्ली पुलिस के नोटिस से चंद घंटे पहले ही ग्रोवर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर दावा किया था कि उन्हें गुरुवार (16 नवंबर) को जब अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए न्यूयॉर्क जा रहे थे तो फ्लाइट पकड़ने से पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक दिया गया.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने ग्रोवर दंपत्ति को समन भेजे जाने की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों पति-पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ने से रोका गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पे की शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने इसी साल मई में ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी और परिजनों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि भारतपे में कथित रूप से ग्रोवर और उनके परिवार द्वारा संचालित फर्जी एचआर परामर्श कंपनियों को फंड ट्रांसफर किए गए थे. इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद शिकायत दर्ज हुई. इसी सिलसिले में जांच चल रही है. ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने इस मामले में सात नवंबर को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी. इस बीच ग्रोवर दंपती देश छोड़कर विदेश जाना चाह रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें रोका गया है और पूछताछ होगी.