Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छठ पूजा के दिन नोएडा में इन सड़कों पर जानें से बचें, यहां रहेगा रूट डायवर्जन

147
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18नवंबर। छठ पूजा के मद्देनजर यहां महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग और हरनंदी पुल कुलेसरा पर रविवार अपराह्न तीन बजे से यातायात मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोल चक्कर से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा, ये वाहन डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों के लिए भी ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि वहीं महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर मोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-दो की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की और मोड़ा जाएगा.

यहां रूट डायवर्जन रहेगा
ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया जायेगा जो डीएनडी चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा.
महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर सेक्टर 37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जायेगा और आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा.
हिन्डन कुलेशरा पर सूरजपुर की ओर से फेस-2 जाने वाला भारी यातायात आवश्यकता पडने पर कच्ची सडक तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा और आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा.
पुलिस ने कहा कि 19 और 20 नवंबर तक भारी वाहनों को आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है.