Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

तेलंगाना में बोले अमित शाह, अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो वह 2.50 लाख लोगों को देंगे सरकारी नौकरी

51
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18नवंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानि शनिवार, 18 नवंबर को तेलंगाना कि यात्रा की. इस दौरान गडवाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होनें बीआरएस सरकार पर हमला किया. अमित शाह ने कहा कि केसीआर ने झूठे वादों का रिकॉर्ड बनाया है, आने वाले विधानसभा चुनाव तेलंगाना के भविष्य को बताएंगे. यहां की जनता को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.

गृह मंत्री यही नहीं रुके उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के युवाओं से हम कहना चाहते हैं कि वे अब बीआरएस को वीआरएस दे दें. मुख्यमंत्री केसीआर ने किसानों को कोई अधिकार नहीं दिया है. केसीआर की पार्टी का नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है. अमित शाह ने तेलंगाना में पिछड़े की राजनीति को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग अगर कमल के फूल की सरकार बनवाते हैं, तो हमारा मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होने वाला है.

अमित शाह ने कहा कि केसीआर ने मुस्लिमों को धार्मिक आरक्षण दिया है, ये संविधान के खिलाफ है. हमारी सरकार बनते ही हम धार्मिक आरक्षण खत्म कर देंगे. राम मंदिर के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को अटकाया. वह इस मुद्दे पर लोगों को भटका रही थी. बीजेपी लगातार राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का काम करती रही है. इसकी गूंज विधानसभा चुनाव में सुनाई भी दे रही है.