Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी

196
Tour And Travels

नई दिल्ली, 16नवंबर। राजधानी दिल्ली में तापमान गिरने लगा है. सुबह के समय लोगों को ठिठुरती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश और बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश होने की उम्मीद है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है. मल्कानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 से 18 नवंबर तक अलग-अलग डिग्री में बारिश होने की उम्मीद है. समुद्र की खराब स्थिति के कारण मछुआरों को बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.

दिल्ली के हालात
वहीं, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 27.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया. शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 401 दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘गंभीर प्लस’ माना जाता है.