Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

न्यूजक्लिक मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को जारी किया समन

114
Tour And Travels

नई दिल्ली, 16नवंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने न्यूजक्लिक आतंकी मामले में अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है. अमेरिकी व्यवसायी और आईटी कंसल्टिंग फर्म थॉटवर्क्स के पूर्व अध्यक्ष नेविल रॉय सिंघम भारतीय वेबसाइट न्यूजक्लिक सहित चीनी स्टेट मीडिया में प्रचार करने के लिए जांच के दायरे में आ गए हैं.

हाल के दिनों में, सिंघम तेजी से राजनीति में सक्रिय हो गया और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रमुख समर्थक के रूप में उभरा. आरोपों से पता चलता है कि उन्होंने चीनी स्टेट मीडिया की बातों का समर्थन करने वाले समूहों को लाखों डॉलर दिए हैं.

क्या है ‘न्यूजक्लिक’ की चीनी फंडिग का मामला
न्यूजक्लिक के खिलाफ मामला 17 अगस्त, 2023 को दर्ज किया गया था जिसके तहत अधिकारियों के खिलाफ यूएपीए लगाया गया और मीडिया संगठन पर आतंकवादी गतिविधियों, आतंकी फंडिंग और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है. वहीं इस पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का भी आरोप है.

यह मामला 38 करोड़ रुपये का है जो इस समाचार पोर्टल को विदेशी फंडिंग के रूप में प्राप्त हुआ था. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि चीनी संस्थाओं ने चीनी समर्थक सामग्री का प्रचार करने के लिए न्यूजक्लिक को यह में पैसा दिया.

साल 2021 में ED ने जांच में पाया कि न्यूजक्लिक वेबसाइट को विदेशों से 3 साल में लगभग 38 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी. इस जांच में पाया गया कि अमेरिकी करोड़पति सिंघम की ओर से लगातार न्यूजक्लिक को फंडिंग दी गई है, जिसके तहत देश में चीन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों में बांटा गया था. इससे पहले भी सिंघम पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के साथ संबंध के आरोप लगते रहे हैं.

प्रेस संस्थाओं ने की ED की कार्रवाई की निंदा
कई प्रेस संगठनों ने न्यूजक्लिक पर कार्रवाई की निंदा की है और स्वतंत्र मीडिया और स्वतंत्र प्रेस के महत्व पर जोर दिया है. पत्रकार संगठनों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को भी पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की है. कुछ राजनीतिक दल भी छापे का शिकार हुए न्यूज पोर्टल और पत्रकारों के समर्थन में सामने आए हैं