Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आकाशवाणी पर 15 नवंबर से प्रसारित किया जाएगा ‘नई सोच नई कहानी – ए रेडियो जर्नी विद स्मृति ईरानी’ कार्यक्रम

केंद्रीयमंत्री का यह कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को सुबह 9 से 10 बजे तक आकाशवाणी गोल्ड पर प्रसारित किया जाएगा

99
Tour And Travels

नई दिल्ली, 15नवंबर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जेड. ईरानी उद्यमिता, कौशल विकास, खेल, स्वास्थ्य और वित्त सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सफलता का जश्न मनाने के लिए आकाशवाणी पर एक शो की मेजबानी करेंगी। एक घंटे का साप्ताहिक शो ‘नई सोच नई कहानी – ए रेडियो जर्नी विद स्मृति ईरानी’ भारत के सबसे बड़े प्रसारक आकाशवाणी पर हर बुधवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। पहला शो 15 नवंबर को आकाशवाणी गोल्ड 100.1 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित किया जाएगा। इसे देशभर के आकाशवाणी केंद्रों से भी प्रसारित किया जाएगा। यह शो न्यूज ऑन एआईआर ऐप, आकाशवाणी वेबसाइट www.newsonair.gov.in, आकाशवाणी यूट्यूब चैनल @airnewsofficial और इसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

यह शो सरकार की पहल की सहायता से महिलाओं के सशक्तिकरण की अविश्वसनीय कहानियों और भारत में महिलाओं के जीवन को आकार देने में उनकी भूमिका का जश्न मनाएगा। पहले शो में स्टार्ट-अप से जुड़ी महिलाएं और स्व-निर्मित व्यवसायी महिलाएं शामिल होंगी जो अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगी कि कैसे वे अपने प्रयासों में सरकारी पहल का लाभ उठा रही हैं। इस शो में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे जो विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।