Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगा न्यूजीलैंड, जानें- क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड

208
Tour And Travels

नई दिल्ली, 13नवंबर। भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 (IND vs NZ) का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेंगी. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अभी अजेय है और वह अपना यह अजेय अभियान जारी रखना चाहती है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस बात को लेकर चिंतित होगी कि वह राउंड रॉबिन स्टेज में लगातार 4 मैच जीतने के बाद भारत से भिड़ी थी और यहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कीवी टीम लगातार 4 मैच हार गई और आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हराकर वह सेमीफाइनल में जगह बना पाई है.

भारत के अजेय अभियान से चिंतित होंगे कीवी
वह भारत के बेखौफ खेल से चिंतित होगी क्योंकि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया किसी के रोके नहीं रुक रही है और उसने न्यूजीलैंड को ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीमों को भी बड़े अंतर से धूल चटाई है. हालांकि टीम इंडिया भी इस बात को लेकर कुछ चिंतित हो सकती है कि पिछले वर्ल्ड कप यानी साल 2019 में उसके अभियान को सेमीफाइनल में इस टीम ने झटका दिया था, जब भारत को वहां हार का सामना करना पड़ा था.

केन विलियमसन की वापसी
लीग स्टेज में भारत ने कीवी टीम को 4 विकेट से मात दी थी. लेकिन तब उसकी प्लेइंग XI में कप्तान केन विलियमसन मौजूद नहीं थे. वह चोट की वजह से बाहर थे और अब टीम में लौट आए हैं. हालांकि टीम के पास तेज गेंदबाज के रूप में मैट हैनरी का विकल्प नहीं है, जिसने पिछले वर्ल्ड कप में भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने में भूमिका निभाई थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट के कुल मैचों की बात की जाए तो दोनों देशों ने अब तक वनडे इंटरनैशनल में कुल 117 मैच खेले हैं. इसमें से भारत ने 59 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई रहा है.

ODI वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच 10 मुकाबले हुए हैं. इसमें से कीवी टीम ने 5 और भारत ने 4 मैच जीते हैं. आखिरी बार दोनों टीमों का मुकाबला इसी वर्ल्ड कप में धर्मशाला के मैदान पर हुआ था, जहां भारत ने उसे आसानी से हरा दिया था.