Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बातचीत, इजरायल-हमास संघर्ष पर प्रकट किए अपने विचार

104
Tour And Travels

नई दिल्ली,7नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ईरान इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से टेलीफोन पर बात की।

दोनों राजनेताओं ने पश्चिम एशिया क्षेत्र की कठिन स्थिति और इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री ने आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और लोगों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति को दोहराया।

राष्ट्रपति रायसी ने स्थिति का अपना आकलन साझा किया।

दोनों नेताओं ने तनाव को रोकने, मानवीय सहायता जारी रखने तथा शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी सहयोग का सकारात्मक रूप से मूल्यांकन किया। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन संपर्क में सुधार के लिए ईरान में चाबहार बंदरगाह पर ध्यान केंद्रित करने और इसे प्राथमिकता दिए जाने का स्वागत किया।

क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित को देखते हुए, दोनों पक्ष संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।