Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एल्विश यादव को नोएडा पुलिस का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया, क्या होगी गिरफ्तारी?

211
Tour And Travels

नई दिल्ली,7नवंबर। रेव पार्टी केस में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया. केस ट्रांसफर होते ही जांच में आई तेजी. एल्विश यादव जल्द ही पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश पर केस दर्ज करने वाले थानेदार पर कार्रवाई कर दी है. सांपों के जहर सप्लाई मामले में एल्विश को नामजद किए जाने के केस को दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया है.

एल्विश यादव पर रेव पार्टी कराने का आरोप लगा है. एल्विश के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने स्टिंग कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. एल्विश यादव से पकड़े गए आरोपी राहुल के साथ एल्विश यादव के संबंधों की जांच में जुट गई है. एल्विश यादव के साथ पूछताछ में नोएडा पुलिस इसी बिंदु पर पूछताछ करेगी. एल्विश को नोटिस जारी होने के बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया है.

मामले में इस गिरोह के सदस्यों एल्विश यादव समेत छह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी के नाम- राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव और अज्ञात. इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब एल्विश को पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने नोटिस जारी किया है.

आरोपियों के पास से पुलिस को 1 प्लास्टिक की बोतल से भरा स्नेक वेनम मिला और 9 सांप मिले. जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप, एक रेट स्नेक सांप मिला. पूछने पर पता चला कि वे इन सांपों और स्नेक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते हैं. स्नेक वैनम वन विभाग की टीम ने सील किया.