नई दिल्ली,7नवंबर। मिजोरम की सभी 40 विधासभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो चुकी है. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है. इसके अलावा असम के तीन जिलों, मणिपुर के दो और त्रिपुरा के एक जिले से लगीं अंतर-राज्यीय सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों को चुनावों के लिए तैनात किया गया है. चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.
मिजोरम में दोपहर 1 बजे तक मिजोरम में 52.73% मतदान हुआ. लोग काफी ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए घरों से निकल रहे हैं.
मिजोरम में सुबह 11 बजे तक 26.43 प्रतिशत मतदान रहा. लोग काफी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं.