Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- देश को बेचने का काम कर रही है पार्टी, स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स का भी किया जिक्र

221
Tour And Travels

नई दिल्ली, 31अक्टूबर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आत्मा अडानी में हैं. सत्ता किसी और के हाथ में है और देश की संपत्ति को भी बेचा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई विपक्षी नेताओं ने अपने Apple डिवाइस की ‘हैकिंग’ का आरोप लगाया है.

राहुल ने कहा, ‘देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है. जिसमें लिखा है कि सरकार की तरफ से आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है. ये मैसेज मेरे ऑफिस के लोगों के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को आया है। हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट है. केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया, पवन खेड़ा को भी यह संदेश मिला है.

‘नंबर 1 अडानी और नंबर 2 हैं मोदी’
राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले मैं सोचता था कि नंबर 1 पीएम मोदी हैं, नंबर 2 अडानी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं, लेकिन यह गलत है , नंबर 1 अडानी हैं, नंबर 2 पीएम मोदी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं. हम भारत की राजनीति को समझ चुके हैं और अब अडानी जी बच नहीं सकते. ध्यान भटकाने वाली राजनीति चल रही है.’

अडानी में बसती है PM मोदी की आत्मा
राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी. उसी तरह नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है. यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है. इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते.’