Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कमलनाथ का मध्य प्रदेश की जनता से वादा, कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी; जातीय जनगणना भी कराएगी

163
Tour And Travels

नई दिल्ली, 31अक्टूबर। आगामी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है. राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी रैलियां करके जनता से तमाम वादे कर रही हैं. केंद्रीय नेतृत्व भी स्टार प्रचारकों के जरिए राज्य में सियासी बयार को अपने हक में करने की कोशिशों में जुटा है. इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने वादों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ टैग लाइन के साथ कई ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने अपने कई वादे जनता के सामने रखे हैं.

कमलनाथ लगातार ट्वीट करके कई घोषणाएं कर चुके हैं. उनकी सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक राज्य में जातिगत जनगणना भी है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा – मध्यप्रदेश के हमारे पिछड़ा वर्ग के परिवारों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं. कांग्रेस सरकार पिछड़ा वर्ग को न्याय सुनिश्चित करने के लिए “जातिगत जनगणना” कराएगी. पिछड़ों के समग्र विकास के लिए “समान अवसर आयोग” बनाया जाएगा. कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति और योग सिर्फ सरल उपचार पद्धति नहीं, बल्कि आदर्श जीवन पद्धति हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार राज्य में “चरक प्राकृतिक चिकित्सा आरोग्यधाम” शुरू करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने ”खुशहाल परिवार, खुशहाल मध्यप्रदेश” टैग के साथ एक अन्य ट्वीट में कहा कि कांग्रेस की सरकार राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएगी. उन्होंने कहा, उनकी सरकार वरदान स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना शुरू करेगी, जिसमें हर परिवार को 25 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस और 10 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जाएगा.

कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह प्रदेश के कर्मचारियों और उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देगी और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए न्याय करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस सरकार हर घर को रोशन करने के लिए 100 यूनिट घरेलू बिजली का बिल माफ करेगी. यही नहीं उन्होंने 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ करने का भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि खुशियों के उजियारे से हर घर रोशन होगा.

कमलनाथ ने किसानों को कांग्रेस की तरफ लाने के लिए जोरदार वादा किया है. उनका कहना है कि वह “खुशहाल किसान–खुशहाल मध्यप्रदेश” को साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हैं. उन्होंने किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए 5 HP तक के पंप का बिजली बिल माफ और 10 HP तक का बिल हाफ करने का वादा किया है.