Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की सर्वदलीय बैठक, आरोपी का दुबई से निकला कनेक्शन

57
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30अक्टूबर। केरल के कलामासेरी में कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि केरल में विस्फोटों के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में अविश्वास और असहिष्णुता पैदा करने के प्रयासों को रोकने का सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया. वहीं, केरल ब्लास्ट के आरोपी का दुबई से कनेक्शन सामने आया है. जांच में पता चला है कि डोमिनक दो महीने पहले ही दुबई से भारत आया था. दुबई में वह करीब 15 साल रहा है. डोमिनिक भारत आकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करने लगा था. डोमिनिक के दो बच्चे है जो विदेश में है. डोमिनिक किस किस से संपर्क में था, इस बात की भी जांच आ रही है. डोमिनिक दुबई में इलैक्ट्रिक का काम करता था. वहीं, 13 वर्षीय एक लड़की की चोटों के कारण मौत हो जाने के बाद, केरल के कलामासेरी में ईसाई सम्मेलन केंद्र में हुए दो विस्फोटों में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है.

रविवार को जिस हॉल में प्रार्थना चल रही थी, वहां हुए विस्फोटों में लड़की 90 प्रतिशत से अधिक जल गई थी.अब सभी की निगाहें एनआईए पर हैं, क्या वे जांच करेंगे, क्योंकि कोच्चि के डोमिनिक मार्टिन द्वारा घटना की जिम्मेदारी का दावा करते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद केरल पुलिस ने इसे “बंद” मामला कहा था.