Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बीजेपी नेता सी.पी. जोशी ने इस्लामी कट्टरपंथी समूह से की कांग्रेस सरकार की तुलना बोले- राजस्थान है या तालिबान?

94
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30अक्टूबर। बीजेपी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने आज रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार के शासन की तुलना इस्लामी कट्टरपंथी समूह तालिबान के शासन से की है. जोशी ने कहा कि राज्य में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया है, उसे लोग भूलेंगे नहीं. जोशी ने कहा, “इसके लिए कौन जिम्मेदार है. क्या यह राजस्थान है या तालिबान?

राज्य में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया, उसे लोग नहीं भूलेंगे
जोशी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) उदयपुर में भगवा झंडों पर प्रतिबंध लगाने, सीकर में राम दरबार को तोड़ने, एक समुदाय के त्योहारों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और उन्हें हजारों की संख्या में इकट्ठा होने और डीजे बजाने की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि दूसरे समुदाय को यह अनुमति नहीं दी गई. जोशी ने कहा, “इसके लिए कौन जिम्मेदार है. क्या यह राजस्थान है या तालिबान? लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. राज्य में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया, उसे लोग नहीं भूलेंगे.”

जोशी ने दावा किया, कांग्रेस सरकार गारंटी को देने में विफल रही
जोशी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार उन गारंटी को देने में विफल रही जिनके साथ वह राज्य की सत्ता में आई थी, जबकि भाजपा ने वही किया जिसका उसने वादा किया था. उन्होंने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति अविश्वास है क्योंकि उसने उन्हें गुमराह किया और जो वादे किये थे, उसके खिलाफ काम किया.

जोशी ने कहा, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे महंगे हैं
जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार बढ़ने से राजस्थान में महंगाई सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे महंगे हैं और वाहन कर भी अधिक है. जोशी ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि वह पूरे पांच साल तक बिजली दरें नहीं बढ़ाएगी, लेकिन बिजली बिल पर एक दर्जन से अधिक अन्य शुल्क बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जनादेश के साथ सरकार बनाएगी.

कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेता बिना तथ्यों के बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे
राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा नेता बिना तथ्यों के बयान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाकर केंद्र की दोषपूर्ण नीतियों के कारण जनता को महंगाई से राहत दी है.

ऋणों को माफ करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया
जोशी ने कहा कि सरकार ने सहकारी बैंकों से लिए गए किसानों के ऋण माफ किए और केंद्र ने केंद्रीय सहकारी और राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गए ऋणों को माफ करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य विकास दर के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है और इसने समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए नीतियां बनाई हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस की जन केन्द्रित योजनाओं से भाजपा नेता घबरा गये हैं और अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं.