Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय गठबंधन को अपना दायरा बढ़ा कर हमास के खिलाफ भी लड़ाई छेड़ने का किया आवाहन

143
Tour And Travels

नई दिल्ली,25 अक्टूबर। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रस्‍ताव किया है कि इराक और सीरिया में इस्लामिक स्‍टेट का मुकाबला कर रहे अंतरराष्ट्रीय गठबंधन को अपना दायरा बढ़ा कर गजा में फलीस्‍तीनी आतंकी गुट हमास के खिलाफ भी लड़ाई छेड़नी चाहिए। परन्तु, उन्‍होंने यह नहीं बताया कि अमरीका के नेतृत्‍व वाले लगभग एक दर्जन देशों के इस गठबंधन की क्‍या भूमिका होगी। इस्रायल इस गठबंधन का सदस्‍य नहीं है। मैक्रों के सलाहकारों ने बताया कि गठबंधन की भागीदारी का मतलब यह नहीं है कि वहां सैनिक भेजे जाएंगे लेकिन खुफिया सूचनाओं को साझा किया जा सकता है।

यरूशलम में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मौजूद मैक्रों ने कहा कि फ्रांस और इस्रायल आतंकवाद को अपना साझा शत्रु मानते हैं। उन्‍होंने कहा कि फ्रांस इराक और सीरिया में दायेश के खिलाफ लड़ाई की तर्ज पर हमास के खिलाफ भी अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की ओर से अभियान छेड़ने के लिए तैयार है। मैक्रों ने क्षेत्रीय संघर्ष के जोखिमों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि हमास के खिलाफ लड़ाई में कोई दया नहीं दिखाई जानी चाहिए लेकिन नियमों का पालन होना चाहिए। इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मैक्रो के प्रस्‍ताव पर कोई सीधी टिप्‍पणी नहीं कि लेकिन कहा कि यह लड़ाई बुराई और मुक्‍त विश्‍व के बीच है। उन्‍होंने कहा कि यह केवल इस्रायल की नहीं बल्कि सभी की लड़ाई है।