Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सपा नेता आजम खान ने जताई एनकाउंटर की आशंका, जेल जाते समय कहा- ‘कुछ भी हो सकता है’

174
Tour And Travels

रामपुर, 23 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार को तड़के रामपुर जिला कारागार से क्रमश: सीतापुर और हरदोई की जेल भेज दिया गया. इससे पहले रामपुर जेल से निकलते समय आजम खान ने पत्रकारों से आशंका जताई कि “हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है.” कारागार महानिदेशक (डीजी) एस.एन. साबत ने कहा कि “हां, आजम खान और अब्दुल्ला आजम को दूसरी जेलों में भेजा गया है.” अधिकारियों ने बताया कि आजम खान को रामपुर से सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है.

रविवार को तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर रामपुर जिला कारागार से अचानक दूसरे जिलों की जेल में स्थानांतरित करने के लिए पिता-पुत्र को रामपुर जेल से बाहर निकाला गया. जब आजम खान को पुलिस के कैदी वाहन में बैठाया जाने लगा तो उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने पुलिस से कहा कि ‘इस पुलिस की गाड़ी में बब्बा नहीं बैठ पाएंगे, बाबा की कमर इस काबिल नहीं है.’ सपा नेता आजम खान ने पत्रकारों से कहा, ‘हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है, कुछ भी हो सकता है.’

फिर आजम खान ने बेटे से मुखातिब होते हुए कहा कि ‘तुम इस गाड़ी में जाओगे, क्या चले जाओगे, बैठ जाओ आराम से, बहुत ही मजबूती से….’ जब आज़म खान को पुलिस की जीप में पिछली सीट के बीच मे बैठाने को कहा गया तो आजम खान पुलिस से कहते हुए सुने गये कि ‘हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे.’ पुलिस ने आजम खान से दोबारा कहा, ‘बीच में बैठ जाइए तो इस पर करीब 75 वर्षीय आजम खान ने कहा कि नहीं बिल्कुल नहीं बैठ पाएंगे, बीमार आदमी हैं, हमारी कमर ही इस काबिल नहीं कि बीच में बैठ पाएं, नहीं हम बिल्कुल बीच में नहीं बैठ सकते, आप हमारी उम्र का तो ख्याल रखें, आप हमारे हाथ पैर तोड़ कर ले जाओ लेकिन हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे.’ इसके बाद पुलिस उन्‍हें किनारे की सीट पर बिठाकर सीतापुर ले गयी.

इस बीच हरदोई से मिली खबर के अनुसार अब्‍दुल्‍ला आजम हरदोई जिला कारागार में पहुंच गये. हरदोई जिला कारागार के जेलर संजय सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला को रामपुर से आज सुबह हरदोई जेल लाया गया है. सीतापुर से मिली खबर के अनुसार इस बीच रविवार सुबह करीब नौ बजे आजम खान सीतापुर जेल में पहुंच गये. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि आजम खान को सीतापुर जिला कारागार में दाखिल किया गया है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता को कड़ी सुरक्षा में रामपुर जेल से सीतापुर लाया गया. आज सुबह करीब नौ बजे आजम खान सीतापुर जेल पहुंचे. इससे पहले समाजवादी नेता ने एक अन्य आपराधिक मामले में दो साल से अधिक समय तक सीतापुर जेल में बिताया था और उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद मई 2022 में रिहा हुए थे.