नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। इजरायल-हमास युद्ध में गाजा में रहने वाले लाखों लोग भूख से तड़प रहे हैं. लोगों के पास भोजन, पानी, दवाइयां और बुनियादी चीजों की भारी कमी है. इसे देखते हुए भारत सरकार ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी है. लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 विमान मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए गाजियाबाद से रविवार सुबह रवाना हुआ. सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.