Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजधानी दिल्ली में बढ़ी ठंड, जहरीली हुई हवा, आज 200 पार पहुंचा AQI

150
Tour And Travels

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-NCR में प्रदूषण का भी सीजन शुरू हो गया है. एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में कोहरा छाया है तो वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कुछ इलाकों में आसमान में स्मॉग और धुंध की चादर दिखाई दे रही है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ग्रैप का पहला चरण लागू कर दिया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 173 दर्ज किया गया जो शुक्रवार (20 अक्टूबर) को 108 था. आनंद विहार पर AQI 239 तो वहीं न्यू मोती बाग पर एक्यूआई ‘बहुत खराब श्रेणी’ को भी पार कर गया.

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर यानी दिलशाद गार्डन पर AQI 205 दर्ज किया गया. बवाना में 276, बुराड़ी में 276, द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 254 दर्ज किया गया. बात करें जहांगीरपुरी की तो यहा AQI 274 रहा, जेएलएन स्टेडियम पर 201, लोधी रोड पर 157, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम पर 217, मुंडका में 249, नजफगढ़ में 187 और नरेला में 241 दर्ज किया गया.