छत्तीसगढ़ में अमित शाह कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने सड़कों का विकास किया, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए, शौचालय बनाए, एकलव्य विद्यालय बनाए और प्रति माह प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल भी मुफ्त दिया. आपने क्या किया..भूपेश बाबू? रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “मनीराम कश्यप पिछले 30 वर्षों में कभी चुनाव नहीं हारे… वह एक शानदार कबड्डी खिलाड़ी हैं, वह चुनाव की’कबड्डी’ में भूपेश बघेल को भी हरा देंगे.पीएम मोदी ने आदिवासियों को सम्मान की जिंदगी दी है.पीएम मोदी ने आदिवासियों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास दिया है. मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कितना पैसा दिया जब कांग्रेस सत्ता में थी.
परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे..उन्होंने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए.
अमित शाह ने कहा कि इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की , दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर का उद्घाटन होगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी.