Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हमास के खिलाफ एक्शन में इजरायल, गाजा बॉर्डर पर तैनात किए 3.5 लाख सैनिक

107
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी जंग अब और भी आक्रामक होती जा रही है. इन सबके बीच मंगलवार देर रात हमास (Hamas) ने दावा किया कि इजरायली सेना ने गाजा सिटी के एक अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इजरायल ने हमले के लिए इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपों से इनकार कर दिया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आज इजरायल का दौरा करेंगे.

इजरायली सेना नीचे दिखाई गई तस्वीर जारी कर कहा, हमाने घटना की जांच कर पता लगाया है कि गाजा में अस्पताल पर हुआ धमाका फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद के रॉकेट से हुआ है. यह फोटो गाजा के अस्पताल के पार्किंग लॉट की है जहां कल रात धमाका हुआ था.

अस्पताल पर हमले करने वाला और कोई नहीं बल्कि खुद फिलिस्तीन
गाजा में अस्पताल पर हुए हमले को लेकर भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन का बयान सामने आया है. उन्होनें कहा, अस्पताल पर जो रॉकेट गिरा था वो इजरायल नहीं बल्कि फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद संगठन (PIJ) का है. गेलोन ने आगे कहा, आरोपों के इस दुष्प्रचार से इजरायल रुकेगा नहीं, हमास नागरिकों की आड़ लेना बंद करे और इजरायली सेना का मुकाबला करे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे तेल अवीव पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे.

वहीं, तुर्किए के इस्तांबुल में प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के कांसुलेट पर जमकर हंगामा किया. इसके अलावा इराक की राजधानी बगदाद में भी प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की