नई दिल्ली,17 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में अंतर्देशीय जलमार्गों की बदलती तस्वीर के महत्व की पुष्टि की है।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन पर लिखे गए एक लेख के बारे में प्रधानमंत्री ने अंतर्देशीय जलमार्गों को पर्यावरण अनुकूल और लागत प्रभावी परिवहन के साधन के रूप में उभरने की बात कही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया;
“केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल लिखते हैं कि किस तरह 2014 के बाद अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन एक गेम-चेंजर साबित हो रहा है और साथ ही पर्यावरण अनुकूल और लागत प्रभावी परिवहन के साधन के रूप में उभर रहा है।