Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मणिपुर अपडेट- राज्यपाल अनुसुईया उइके

715
Tour And Travels

इंफाल, 16 अक्टूबर। अनुसुईया उइके जी राज्यपाल मणिपुर ने थोइथोइबा मयंग लाम बम की आर्ट एक्जीबिशन का उद्घाटन किया।
राज्यपाल ने अपने उदबोधन में सभी आर्टिस्टों को सोलो आर्ट एक्जीविशन के अवसर पर शुभकामनाएं दी और सफलता की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस एक्जीबिशन में कलाकृतियों को देखकर दर्शकों के मन को प्रसन्नता मिलेगी है। आर्ट के विद्वानों का मत है कि प्रत्येक व्यक्ति मन से कलाकार होता है, लेकिन कलाकार बनने के लिये कला के मूलभूत सिद्धान्तों, तत्वों और आधारों से परिचित होना भी आवश्यक है।

अनुईया उइके से राज्य के मुख्य सचिव डॉ विनीत जोशी ने राजभवन में मुलाकात की
अनुईया उइके जी राज्यपाल मणिपुर से राज्य के मुख्य सचिव डॉ विनीत जोशी ने राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल को मणिपुर की वर्तमान ला एण्ड आर्डर की स्थिति, प्रदेश में स्थापित हो रहे शांति एवं सदभाव की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने राहत कैम्पों में रह रहे पीड़ितों के पुनर्वास उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं इत्यादि की प्रगति से अवगत कराया।

राज्यपाल ने प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, हिंसा प्रभावित जिलों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन व कीमतें नियंत्रित रखने, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पहाड़ी जिलों में जहॉं स्कूल नहीं खुल पाए हैं पढाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि हिल्स एरिया के मेडिकल छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है सुचारू शिक्षा व्यवस्था के लिये आवश्यक व्यवस्था करें। मुख्य सचिव ने बताया कि कि जेएनआईएमएस, रिम्स और शिजा में पढ़ रहे, छात्रों के लिए सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है।

राज्यपाल ने राहत शिविरों में आईडीपी के सामने आने वाली समस्याओं को कम करने के लिए प्री-फैब्रिकेटेड घरों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने मुख्य सचिव को व्यक्तियों के खोए या नष्ट हुए दस्तावेजों के पुनर्निर्माण के लिए शीघ्र व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया।

राज्यपाल द्वारा पीड़ितों को आर्थिक सहायता के संबंध में पूछने पर मुख्य सचिव ने बताया कि मणिपुर सरकार वित्तीय सहायता की दूसरी किश्त की योजना बना रही है। राहत शिविरों में रहने वाले सभी प्रभावित व्यक्तियों को 1000 रुपये दिए जाएंगे और वितरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। लोगों को व्यस्त रखने एवं जीवन यापन के लिये सभी डीसी को कंप्यूटर कक्षाओं के लिए परीक्षण केंद्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव ने लगभग सभी राहत शिविरों में शुरू किए गए कौशल विकास कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। शवों के निपटान, प्रभावित परिवारों को अनुग्रह राशि से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

राज्यपाल ने मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए संघर्षरत दोनों समुदायों के बीच बातचीत की आवश्यकता बताई और इस दिशा में आवश्यक उपाए प्रयास करने के लिये निर्देशित किया। राज्यपाल ने लोगों को अपनी व्यक्तिगत राय, विचार और सुझाव सरकार तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर खोलने का सुझाव दिया।