Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, अजय सिंह यादव ने दिया इस्तीफा

678
Tour And Travels

भोपाल, 16 अक्टूबर। कांग्रेस पार्टी के आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ घंटों बाद, कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यादव ने कहा, पार्टी ने पिछड़े वर्ग के कम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बता दें कि कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की सूची में 39 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग के हैं.

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची में 26 प्रतिशत ओबीसी उम्मीदवारों को स्थान दिया गया है. 144 उम्मीदवारों की सूची में 39 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग के हैं.

कहा- अधिक मतदाता ओबीसी, लेकिन विशेष जाति के उम्मीदवारों को उतारा
यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को पत्र लिखकर कहा कि टीकमगढ़ जिले में 70 प्रतिशत से अधिक मतदाता पिछड़ा वर्ग के हैं, लेकिन पार्टी ने 3 विधानसभा क्षेत्रों से एक विशेष जाति के उम्मीदवारों की घोषणा की है. यह एक अनुचित निर्णय है.

पिछड़े वर्ग को विशेषाधिकार का आश्वासन दिया गया था
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कमलनाथ को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘मध्य प्रदेश में आपके नेतृत्व में हमेशा यह आश्वासन दिया गया कि इस बार चयन के दौरान पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को उनके अधिकार और विशेषाधिकार दिए जाएंगे. टीकमगढ़ जिले में 70 प्रतिशत से अधिक मतदाता पिछड़े वर्ग के हैं, लेकिन 3 विधानसभा क्षेत्रों से एक विशेष जाति के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. यह एक अनुचित निर्णय है. इस विशेष जाति के लोगों की संख्या दो प्रतिशत से भी कम है और ये तीनों पिछला चुनाव भी हार गए थे.”

यादव का आरोप- यह पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय है
यादव ने आगे आरोप लगाया कि यह पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय है क्योंकि पार्टी के सक्रिय सदस्य होने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गई है. यादव ने कहा, “यह सरासर अन्यायपूर्ण निर्णय है और मैं इसका समर्थन नहीं कर सकता. पार्टी के कार्यकर्ता और मैं लगातार खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी पूरी ताकत से काम करते रहे हैं. क्या यह हमारी गलती है कि हम पिछड़े वर्ग से हैं क्लास, हमारी बात नहीं सुनी जाती. ”

मेरे दादा स्वर्गीय ठाकुरदास यादव ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर निर्वाचन क्षेत्र के पलेरा ब्लॉक के रहने यादव ने कहा, “मेरे दादा, स्वर्गीय ठाकुरदास यादव पूर्व विधायक ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी में बिताया. लेकिन आज जो अन्याय हुआ उससे मैं वास्तव में निराश हूं और इसलिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और पीसीसी प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”