देहरादून,14 अक्टूबर। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रानीखेत (उत्तराखंड) के कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में शुक्रवार को आयोजित एक शानदार कॉलर प्रजेंटेशन परेड के दौरान नागा रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को प्रतिष्ठित ‘प्रेसिडेंट्स कॉलर्स’ से सम्मानित किया।
सेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण करने के बाद संचालन, प्रशिक्षण एवं खेल सहित सैन्य गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में नागा रेजिमेंट की समृद्ध परंपराओं की सराहना की। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कम समय में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए भी इस नवगठित इकाई की प्रशंसा की और सभी रैंकों को गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कॉलर प्रजेंटेशन परेड में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी कमान, कुमाऊं और नागा रेजिमेंट और कुमाऊं स्काउट्स के कर्नल, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान के साथ बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी भी शामिल हुए।