Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अगस्त 2023 में ईएसआई योजना के तहत 19.42 लाख नए श्रमिकों ने किया नामांकन

1,002
Tour And Travels

नई दिल्ली,14 अक्टूबर। ईएसआईसी के अनंतिम पेरोल डेटा के मुताबिक अगस्त 2023 के महीने में 19.42 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं।

अगस्त 2023 में करीब 24,849 नए प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया गया और इन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया गया। इससे अधिक कवरेज सुनिश्चित हुआ है।

डेटा से साफ पता चलता है कि देश के युवाओं के लिए अधिक नौकरियां सृजित हुईं। महीने में जुड़े कुल 19.42 लाख कर्मचारियों में से 25 साल की आयु तक के 9.22 लाख कर्मचारियों का नया पंजीकरण हुआ है, जो कुल कर्मचारियों का 47.48 प्रतिशत है।

पेरोल डेटा के लिंग-वार विश्लेषण से पता चलता है कि अगस्त 2023 में महिला सदस्यों का नामांकन 3.73 लाख रहा है। आंकड़ों से साफ है कि अगस्त में ईएसआई योजना के तहत कुल 75 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है। यह दर्शाता है कि ईएसआईसी समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह पेरोल डेटा अनंतिम है क्यों डेटा अपडेट एक सतत अभ्यास है।