नई दिल्ली,13 अक्टूबर। एक प्राइवेट स्कूल की महिला शिक्षक को पूर्व प्राथमिक में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला गुजरात के सूरत का है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका ने बच्ची को पढ़ाते समय 35 थप्पड़ मार दिए।
घटना सूरत के कापोद्रा के कारगिल चौक स्थित साधना निकेतन स्कूल का है। यह पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार की निंदा की है और जिला शिक्षा अधिकारी से घटना की जांच करने के लिए कहा है।
मामला तब सामने आया जब लड़की के माता-पिता ने मीडिया के साथ सीसीटीवी फुटेज शेयर किया। इसमें शिक्षिका सोमवार को क्लासरूम में किसी कारण से उनकी बेटी को बार-बार पीठ पर मारती और उसे थप्पड़ लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त विपुल पटेल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर शिक्षिका जशोदाबेन खोखरिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।