Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

तेलंगाना सरकार 13 दिनों तक बन्द किए स्कूल और कॉलेज, जानें क्या है कारण

220
Tour And Travels

नई दिल्ली, 12अक्टूबर। तेलंगाना में दशहरा पर्व महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस पर्व को लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों और अन्य संगठनों को बंद करने की घोषणा की है. स्कूल जहां 10 दिनों से अधिक दिनों तक के लिए बंद रहेंगे. वहीं इंटरमीडिएट कॉलेज 7 दिनों तक बंद रहने की सूचना है.

शैक्षणिक कैलेंडर 2023-24 के अनुसार, तेलंगाना में छुट्टियां 14 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर, 2023 तक रहेगी. आइये बिंदुबार तरीके से जानते हैं कि छुट्टियों से जुड़ी तारीखें कौन-कौन सी हैं ?

जानें बिंदुवार पूरी डिटेल्स:
दशहरा की छुट्टियों की क्या है तिथियाँ
तेलंगाना में दशहरा स्कूल की छुट्टियां- 14 से 25 अक्टूबर, 2023
स्कूलों में कितने दिनों की रहेगी छुट्टी?
स्कूलों में दशहरे की छुट्टियां 14 अक्टूबर से शुरू होंगी और 25 अक्टूबर 2023 तक रहेगी.
इंटर कालेज कब तक बंद रहेंगे ?
तेलंगाना में 19 से 25 अक्टूबर तक इंटरमीडिएट कॉलेजों के लिए दशहरा अवकाश 2023 की घोषणा की गई है.

उस्मानिया यूनिवर्सिटी में कितने दिनों की रहेगी छुट्टी?
ओयू दशहरा अवकाश 2023 की घोषणा 14 से 24 अक्टूबर, 2023 तक की गई है।
छुट्टियों के बाद स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी फिर से कब खुलेंगे ?
स्कूल और कॉलेज दशहरा छुट्टियों 2023 के बाद 26 अक्टूबर, 2023 को फिर से खुलेंगे.