Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इज़राएल संकटः राष्ट्रपति नेतन्याहू ने विपक्ष के साथ मिलकर बनाई ‘आपात युद्धकाल सरकार’

600
Tour And Travels

नई दिल्ली,12 अक्टूबर। इज़राएल के राष्ट्रपति बेन्यामिन नेतन्याहू और विपक्ष के नेता बेनी गैन्ट्ज ने संयुक्त रूप से ‘आपात युद्धकाल सरकार’ के गठन की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त सरकार गज़ा में चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ जारी युद्ध को छोड़कर अन्य किसी नीति या कानून पर काम नहीं करेगी। इसराएल पर 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद यह कदम उठाया गया है।

इज़राएल के रक्षामंत्री योव गैलेन्ट की नई सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इज़राएल के मुख्य विपक्षी नेता येर लैपिड को भी सरकार में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

हालांकि उन्होंने इस पेशकश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नेतन्याहू सरकार में शामिल अन्य सहयोगियों की क्या भूमिका रहेगी।

राष्ट्रपति नेतन्याहू ने कहा है कि नई सरकार हमास को नेस्नाबूत करने के प्रयास में पूरी तरह एकजुट है।